भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP Government Jobs 2022: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 466 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वह अपना आवेदन मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर कर सकेंगे।
MP Government Job: 82 पदों पर निकली भर्ती, 11 अप्रैल से आवेदन, जानें आयु-पात्रता
MPPSC AE Recruitment
कुल पद – 466
पदों का विवरण
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 427 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – 34 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिक) – 5 पद
शैक्षणिक योग्यता-इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा का होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां-
- इस भर्ती के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 6 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी।
- आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल, 2022 को निर्धारित की है।
- चूंकि इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन आने की उम्मीद है, इसलिए किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें।
- अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट @mppsc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
- इसके साथ ही अप्लाई करते वक्त अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे MPPSC AE Recruitment से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।अब आवेदन पत्र को भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।