MPPSC : इन पदों पर निकली वैकेंसी, नए नोटिफिकेशन जारी, 30 जनवरी 2022 से शुरू होंगे आवेदन

MPPSC state engineering service exam 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC द्वारा यूनानी (unani), आयुर्वेद (ayurveda) और होम्योपैथी (homeopathy) चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इस परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 30 जनवरी दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2022 रात्रि 12:00 तक रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूनानी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इस परीक्षा को लेकर MPPSC द्वारा एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक जहां आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए विज्ञापन 28 दिसंबर को निकाले गए थे। वहीं होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी के लिए भी विज्ञापन 28 दिसंबर को जारी किए गए थे जबकि यूनानी चिकित्सा अधिकारी के लिए विज्ञापन 30 दिसंबर 2021 को जारी किए गए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi