MPPSC: इन पदों पर निकली है भर्ती, 25 अगस्त से पहले करें अप्लाई, सितंबर में परीक्षा, जानें आयु-पात्रता

Pooja Khodani
Published on -
MPPSC Recruitment 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। आयोग (MPPSC) द्वारा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) के 13 पदों पर भर्ती निकाली है।

MPPSC: 150 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 2 अगस्त से आवेदन होंगे शुरू, जानें आयु पात्रता और नियम

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होगी और 25 अगस्त तक चलेगी। उम्मीदवार 8 अगस्त से 27 अगस्त 2022 तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे प्रति सुधार पत्र ₹50 शुल्क देय अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट कर सकते है।

MPPSC Recruitment 2022

  • कुल पद- 13 पद
  • आयु सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
  • योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय सेस्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी का 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए।
  • चयन प्रक्रिया- इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
  • वेतनमान- चयनित अभ्यर्थियों को 15600 से 39100 रूपये+5400 ग्रेड पे सहित समय-समय पर प्रसारित आदेश के अनुसार महंगाई भत्ता और अन्य भत्ता उपलब्ध होगा।
  • इन केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
  1. परीक्षा 25 सितंबर 2022 को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
  2. इसके लिए उम्मीदवार परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 सितंबर 2022 को जारी किए जाएंगे।
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  1. आवेदन शुरू होने की तिथि – 6 अगस्त 2022
  2. आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अगस्त 2022
  3. परीक्षा की तिथि – 25 सितंबर 2022
  • ऐसे करें आवेदन
  1. सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिए गए Apply Online के पर क्लिक करें।
  3. अब संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
  4. आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News