MPPSC: SES परीक्षा 2021 के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी, 21 पदों पर होगी भर्ती, 1 मार्च तक करें आवेदन

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2021 (State engineering Service exam 2021) के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन (notification) जारी किया है। जिसमें जारी विज्ञप्ति मैं हुई त्रुटियों सुधार की बात कही गई है।

MPPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा में प्रथम चरण में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च तक किए जा सकेंगे। इसके साथ ही आवेदकों को फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए 3 मार्च 2022 तक का समय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार के प्रत्येक त्रुटि सुधार पर ₹50 शुल्क देय होगा। वहीं आवेदक आवेदन और प्रशासन के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 MPPSC : राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए योग्यता में बदलाव, बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, आदेश जारी

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2022 रखी गई है। वहीं आवेदक 5 फरवरी 2022 से लेकर 3 मार्च 2022 तक अपने आवेदन में हुए त्रुटि में सुधार कर सकेंगे। MPPSC सभी उम्मीदवारों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करके एमपीपीएससी एई भर्ती 2022 की अनुसूची के बारे में सूचित करता है। MPPSC AE में सहायक अभियंता (सिविल और इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए कुल 21 रिक्तियां हैं।

MPPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा 2022 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना का विमोचन 30 दिसंबर 2021
  • एप्लिकेशन विंडो 30 जनवरी 2022 को खुली है
  • आवेदन की अंतिम तिथि 01 मार्च 2022
  • आवेदन पत्र में सुधार प्रस्तुत करना 05 फरवरी 2022 से शुरू होता है
  • आवेदन पत्र में सुधार जमा करने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2022
  • एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की जाएगी
  • MPPSC AE परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी

MPPSC: SES परीक्षा 2021 के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी, 21 पदों पर होगी भर्ती, 1 मार्च तक करें आवेदन


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News