Tue, Dec 30, 2025

MPPSC : राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2020 का कार्यक्रम घोषित, 235 पदों पर होनी है भर्ती, उम्मीदवार यहां करें डाउनलोड

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MPPSC : राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2020 का कार्यक्रम घोषित, 235 पदों पर होनी है भर्ती, उम्मीदवार यहां करें डाउनलोड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 (state service main exam 2020) के टाइम टेबल (Time table) की घोषणा कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भी जारी कर दिया गया। उम्मीदवार MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी सूचना के मुताबिक MPPSC मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी 2022 से शुरू होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2022 रखी गई है। जबकि प्रवेश पत्र 13 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच जारी किए जाएंगे। वहीं राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच आयोजित होगी। जिसके लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना और शहडोल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

MPPSC 2020 में कुल 235 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा तिथियां (2020) प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई 2021 में घोषित की गई थी। जिसके लिए MPPSC प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (2020) 15 जनवरी 2022 को जारी किया गया था।

Read More : MP : राशन वितरण का टाइम टेबल घोषित, मार्च में लाखों हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, जाने डिटेल्स

बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क मध्य प्रदेश के मूल निवासी सहित अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग सहित दिव्यांगजन आवेदक के लिए ₹400 निर्धारित किए गए जबकि शेष सभी श्रेणी और मध्य प्रदेश के बारिश क्षेत्र के आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क ₹800 निर्धारित की गई है। इसके अलावा पोर्टल के रूप में ₹40 अतिरिक्त उम्मीदवारों को देने होंगे।

एमपीपीएससी राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए 6 विषय सामान्य अध्ययन के चार पेपर सहित हिंदी और व्याकरण, हिंदी निबंध और प्रारूप लेखन मैं उम्मीदवारों को अपनी पढ़ाई दुरुस्त करनी है। इसके अलावा अभ्यर्थी को प्रश्न उत्तर प्रतिका के प्रश्न के नीचे उतर लिखने के लिए दिए गए स्थान पर निर्धारित समय सीमा के अंदर ही उत्तर प्रेषित करना होगा। उत्तर पुस्तिका में किसी अन्य जगह पर उत्तर लिखने पर ऐसे उत्तरों को मान्य नहीं किया जाएगा।

वही उम्मीदवारों की सुविधा के लिए MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर उत्तर पुस्तिका प्रकाशित कर दी गई है। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर परीक्षा से पहले निर्धारित शब्द सीमा सहित स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ अभ्यर्थियों को अभ्यास शुरू कर देना चाहिए।

Link 

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/SSE_Mains_2020_Time_Table_Dated_19_02_2022.pdf