भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) राज्य शासन द्वारा छात्रों को एक बार फिर से बड़ी राहत दी गई है। दरअसल वर्ष 2018-19, 19-20, 20-21 के ऐसे छात्र, जिन्होंने किसी भी वजह से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship) और आवास सहायता के लिए आवेदन करने में असफल रहे थे। उन्हें एक बार फिर से मौका दिया गया है। उन छात्रों के लिए एक बार फिर से एमपी टास पोर्टल (MPTAAS Portal) शुरू कर दिया गया है।
दरअसल आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) द्वारा वर्ष 2018-2021 यानी 3 साल तक के ऐसे छात्र, जो एमकेटीके और ऐसे छात्र, जिन्होंने परीक्षा में असफल होने या किन्हीं अन्य कारणों से MPTAAS पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास योजना का फॉर्म भरने में असफल रहे थे। वैसे छात्र 1 सप्ताह के अंदर तक फॉर्म भरने की पात्रता रखेंगे।
MP Government Jobs : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 21 फरवरी तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम
MPTAAS द्वारा इसके लिए 1 सप्ताह तक पोर्टल को चालू किया गया। वहीं विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया कि वह अपने नाम, प्रथम प्रवेश पत्र सहित जिस वर्ष का फॉर्म भरना है उस वर्ष को लिखकर, प्रोफाइल ID, एडमिशन ID, नामांकन आदि की जानकारी अपनी संस्था के माध्यम से जनजातीय कार्य विभाग कलेक्टर परिसर के सहायक आयुक्त के पास जमा करवाएंगे। छात्रों की की जानकारी के आधार पर जिला कार्यालय द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन का अनुमोदन किया जाएगा।
कलेक्टर परिसर से अनुमोदन के बाद ही छात्र आवेदन की पात्रता रखेंगे। वहीं सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य को भी निर्देश दिए गए है कि वह अपने संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के छात्रों को इस संबंध में जानकारी प्रेषित करें। अब तक जिन छात्रों ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का आवास सहायता का फॉर्म नहीं भरा है। ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति और आवास का लाभ मिल सके। इसके लिए उन्हें कलेक्टर कार्यालय से आवेदन अनुमोदन कराकर आवेदन के लिए प्रेरित करें। ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सके और किसी भी कीमत पर छात्रों की पढ़ाई ना रुके।