Narottam का तंज, क्या सूट-बूट पहन कर पैदा हुए थे Rahul Gandhi

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि पूरे भारत में कोयले की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आई है और उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली कटौती की चिंताओं के बीच कोई कमी नहीं होगी। जोशी का यह बयान ऐसे समय में महत्वपूर्ण है, जब देश के बिजली संयंत्र कोयले की कमी से जूझ रहे हैं, ऐसे समय में जब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कहा कि मध्य प्रदेश (MP) में बिजली संकट (electricity problem) नहीं आने दिया जाएगा प्रदेश में थर्मल पावर स्टेशन में कोयले की कमी को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है और कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिया जा चुका है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि प्रदेश में बिजली संकट नहीं आने दिया जाएगा। प्रदेश में कोयला संकटा बिजली संकट को लेकर सरकार सचेत है। यदि क्षण भर के लिए कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। थर्मल पावर स्टेशनों में कोयले की कमी को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है और कोयले सहित बिजली के संकट प्रदेश में नहीं होने दिए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi