Navratri 2021: यहाँ स्थित है मां दुर्गा देवी शक्तिपीठ का 2000 साल पुराना मंदिर, जाने प्रचलित कथाएं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे भारत में नवरात्रि (Navratri 2021) के दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ रूपों की बड़े उत्साह और धूमधाम से पूजा की जाती है। वैसे तो हमारे देश में देवी के अनगिनत मंदिर हैं जहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन 1 देवी शक्ति पीठ (Devi shaktipeeth) पाकिस्तान में भी स्थित है। जहां नवरात्र के नौ दिनों तक विशेष रूप से शक्ति पूजा का आयोजन किया जाता है। यहां देश भर से श्रद्धालु आते हैं।

गौरतलब है कि दुर्गा माता के देशभर में कुल 51 ‘शक्ति पीठ’ हैं। 51 में से 42 भारत में हैं और शेष 1 तिब्बत में, 1 श्रीलंका, 2 नेपाल, 4 बांग्लादेश में और 1 पाकिस्तान में स्थित है। 51 शक्तिपीठों में से एक बलूचिस्तान प्रांत में मौजूद है जहां सभी पापों का नाश होता है। मंदिर ऊंचे पहाड़ों की तलहटी में एक प्राकृतिक गुफा में स्थित है। इतिहास बताता है कि सुरम्य पहाड़ियों की तलहटी में स्थित यह गुफा-मंदिर 2000 साल पुराना है। यह मंदिर कोई मनुष्य निर्मित नहीं है, बल्कि एक मिट्टी की वेदी है। जहां एक छोटे आकार की चट्टान को हिंगलाज माता (Hinglaj maata) के रूप में पूजा जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi