नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। NEET UG-PG Counselling 2021 छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG Councselling 2021) के लिए पहली मेरिट लिस्ट (Merit List) कल, 22 जनवरी 2022 को जारी करेगी। पंजीकरण विंडो (Registration 12 से 18 जनवरी तक उपलब्ध थी और इस दौरान पंजीकरण कराने वाले कल यहां अपनी प्रवेश स्थिति की जांच कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले 23 से 28 जनवरी के बीच दाखिले के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। पंजीकरण विंडो के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
हाल ही में एक अधिसूचना में MCC ने कहा कि उम्मीदवार जो पहले राउंड में आवंटित सीटों में शामिल होते हैं और बाद में इस्तीफा देना चाहते हैं। वे 3 फरवरी 2022 को शाम 4 बजे तक ऐसा कर सकते हैं। उसके बाद आवेदकों को राउंड 2 का हिस्सा माना जाएगा और वही नियम लागू होंगे। राउंड 2 काउंसलिंग के लिए लागू होने पर उनके लिए आवेदन करें।
एमसीसी ने कहा कि उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि आवंटित कॉलेज द्वारा उनका इस्तीफा पत्र ऑनलाइन तैयार किया गया है। कॉलेज त्याग पत्र ऑनलाइन जनरेट करेंगे, ऐसा न करने पर इस्तीफा ‘शून्य’ माना जाएगा और आवेदक को सीट पर कब्जा माना जाएगा और राउंड 2 नियम लागू होंगे।
NEET UG Counselling 2021
NEET UG Counselling 2021 छात्रों के लिए बड़ी खबर है। NEET अंडरग्रैजुएट मेडिकल कोर्स में counselling की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज कमेटी के मुताबिक राज्य कोटे के तहत काउंसलिंग की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एनसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर न्यूज़ एंड इवेंट के सेक्शन में जाकर काउंसिलिंग संबंधी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा जहां कुछ निजी जानकारी मांगी जाएगी इसे भरकर लॉगिन करें
- आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करें
- आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- भविष्य संदर्भ में आवेदन की प्रिंट लेना ना भूले
अहम दस्तावेज जरूरत
- नीट 2021 एडमिट कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- स्कोर रैंक के साथ नीट 2021 स्कोर कार्ड
- 10वीं, 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- आधारकार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस. इनमें से कोई भी आईडी पहचान पत्र
- 8-10 पासपोर्ट साइज कलर फोटो
- जाति प्रमाण पत्र