Earthquake : भूकंप के तेज झटके, 6.3 रही तीव्रता, उत्तर भारत में कांपी धरती, दहशत में लोग

Earthquake In Delhi

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नेपाल में 6.3 की तीव्रता से आए भूकंप (Nepal Earthquake) का असर राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाके पर पड़ा है। दिल्ली-NCR सहित आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात 1:57 पर इन झटकों ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। दिल्ली एनसीआर यूपी सहित बिहार में इसके झटके महसूस किए गए हैं।

नेपाल के दोती जिले में भूकंप के कारण एक घर गिर गया है। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक 1:57 पर आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल और मणिपुर था। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 340 किलोमीटर पश्चिमी नेपाल के दीपायल के पास बताया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi