राज्य सरकार की नई व्यवस्था, सर्किट-रेस्ट हाउस के लिए खर्च होंगे 550 करोड रुपए, कर्मचारियों की होगी भर्ती

मध्य प्रदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा एक बार फिर से व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। दरअसल अभी तक मुफ्त सेवा देने वाले मध्यप्रदेश के 50 सर्किट हाउस (circuit house) और 45 रेस्ट हाउस (Rest House) को सुव्यवस्थित किया जाएगा और इसे व्यवसायिक उपयोग में लाया जाएगा। इसके अलावा इनमें से 34 सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस को सरकार पर्यटन विभाग (tourism department) को सौंपेगी। वही किराए के जरिए सरकार इससे कमाई करेगी। हालांकि इससे पहले इन सभी पर 550 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर दे दिया गया है। वहीं मंजूरी मिलने के साथ ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सर्किट हाउस के स्वरूप बदलने के लिए 550 करोड़ रुपए में इसका कायापलट किया जाएगा। रंग रोगन सहित फर्नीचर और अन्य उपकरण पर भी अपग्रेडेड व्यवस्था की जाएगी। वहीं तैयार हुए सर्किट हाउस रेस्ट हाउस में ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) की सुविधा उपलब्ध होगी। यदि कोई शासकीय सेवक रेस्ट हाउस या सर्किट हाउस में रुकता है तो उसे इसके लिए राशि की अदायगी करनी होगी। सर्किट हाउस में एक रात का किराया 2000 रूपए वही रेस्ट हाउस के लिए 800 रूपए तय किया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi