MP पुलिस के लिए नई व्यवस्था, पुलिस कमिश्नर सिस्टम में नवाचार, मिली प्रभारी की जिम्मेदारी

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police-commissioner system) को लागू कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद सब लोगों में राहत महसूस की जा रही है। अब इसमें एक नया नवाचार किया गया है। नई व्यवस्था में पुलिस आरक्षकों को पहली बार बीट प्रभारी (beat in-charge) बनाया गया है। वहीं बीट प्रभारी बनकर पुलिस से ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ रहे हैं।

इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत पुलिसकर्मियों को यह हिदायत दी गई है कि अगर उनके बीट में शराब गांजा मादक पदार्थ और जुआ खेल होते हैं तो उसकी जिम्मेदारी भी प्रभारी और आरक्षक की होगी। माना जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत क्षेत्र की व्यवस्था को सुधारने के लिए और अपराध और बेलगाम अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह नया नवाचार किया गया है। जिसके बाद पुलिस आरक्षकों को बीट प्रभारी बनाकर पदस्थ किया जा रहा है।

 MP College : NEP 2020 के तहत UG के छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ, बोले मंत्री- जल्द होगी पदों पर भर्ती

यदि आरक्षक अपने क्षेत्र में सुशासन कायम करने में सफल रहते हैं तो उन्हें प्रशंसा पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा नवाचार की वजह से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इस नवाचार का सबसे अधिक फायदा बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को हो रहा है। इस मामले में भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर का कहना है कि नई बीट व्यवस्था से पुलिस आरक्षक को नई जिम्मेदारी दी गई है। यदि उनके बीट में अच्छा काम होता है तो उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और अपराध सहित बेलगाम अपराधी पर भी लगाम लगेगी। फिलहाल ये व्यवस्था जोन 2 और जोन 3 में शुरू की गई है। वहीं इसके परिणाम सामने आने के बाद इस पायलट प्रोजेक्ट को और तेजी से अन्य जगहों पर शामिल किया जाएगा।

एएसपी राजेश भदौरिया का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत नया System निर्धारित किया गया। इसमें पुलिस आरक्षक को नई व्यवस्था की जिम्मेदारी देकर उन्हें प्रभारी नियुक्त किया गया है कि आरक्षक तेजी से व्यवस्था के साथ ढल रहे हैं वही जो वह क्षेत्र में पहुंच रहे हैं तो वहां से सेल्फी लेकर रोजाना अपडेट भी कर रहे हैं। जिससे यह बात समझ में आती है आरक्षक अपनी बीट में सक्रिय हैं और लोगों के साथ मेलजोल बढ़ा रहे हैं। इसका लाभ आम जनता को मिलेगा जिससे पुलिसिंग बेहतर होगी और पुलिस के पास कई अहम जानकारी भी उपलब्ध होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News