MP पुलिस के लिए नई व्यवस्था, पुलिस कमिश्नर सिस्टम में नवाचार, मिली प्रभारी की जिम्मेदारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police-commissioner system) को लागू कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद सब लोगों में राहत महसूस की जा रही है। अब इसमें एक नया नवाचार किया गया है। नई व्यवस्था में पुलिस आरक्षकों को पहली बार बीट प्रभारी (beat in-charge) बनाया गया है। वहीं बीट प्रभारी बनकर पुलिस से ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ रहे हैं।

इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत पुलिसकर्मियों को यह हिदायत दी गई है कि अगर उनके बीट में शराब गांजा मादक पदार्थ और जुआ खेल होते हैं तो उसकी जिम्मेदारी भी प्रभारी और आरक्षक की होगी। माना जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत क्षेत्र की व्यवस्था को सुधारने के लिए और अपराध और बेलगाम अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह नया नवाचार किया गया है। जिसके बाद पुलिस आरक्षकों को बीट प्रभारी बनाकर पदस्थ किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi