MP Weather Update : मध्य प्रदेश में आज रविवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ओले-बारिश और आंधी का दौर थमते ही तापमान में इजाफा होने लगा है। आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम में धूप खिली रहेगी।
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 25-26 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसका असर दो दिन बाद मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। खास करके 27 से 31 मार्च के बीच राज्य में तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।

अप्रैल-मई में चलेगी लू
अप्रैल और मई में लू चलेगी। संभावना है कि अप्रैल-मई में 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती है।सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है।बीते दिन हुई कहीं कहीं बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। रबी की फसलों को नुकसान होने की आशंका है।
Weather Report