NIRF Ranking 2022 : टॉप विश्वविद्यालय-कॉलेजों की लिस्ट जारी, JNU-जामिया शीर्ष 3 में शामिल, टॉप 5 से बाहर हुआ BHU

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वर्ष 2022-23 के लिए भारत के कॉलेज (Colleges) और विश्वविद्यालय की NIRF विश्वविद्यालय रैंकिंग (NIRF University Ranking 2022) जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में एक तरफ जहां बीएचयू (BHU) को झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ जेएनयू (JNU)-जामिया (jamia) शीर्ष पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। आइए जानते हैं टॉप इंजीनियरिंग-फार्मेसी कॉलेज सहित अन्य डिटेल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2022 जारी की। सूची अब रैंकिंग प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु भारत का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय है। IIT-मद्रास इस साल भी समग्र शैक्षणिक संस्थानों और इंजीनियरिंग श्रेणियों में अपना नंबर एक स्थान बनाए रखने में कामयाब रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi