NTA NEET UG : तो क्या स्थगित हो जाएगी NEET UG Exam 2022? जाने नई अपडेट

neet 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ छात्रों द्वारा जहां नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam 2022) के स्थगित (postpone) करने की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। परीक्षा अपने तय समय पर होगी। बता दें कि नीट यूजी (NEET UG)  की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की जानी है। हालांकि छात्र द्वारा इस परीक्षा तिथि का लगातार विरोध देखने को मिल रहा है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा तैयारी के लिए उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा। इसके लिए वह लगातार परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

इसी बीच बीते दिनों एक से एक सर्कुलर जारी किया गया था। जिसमें परीक्षा स्थगित होने की सूचना सामने आई थी। हालांकि अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है। PIB Fact check की तरफ से अफवाहों को विराम लगाते हुए कहा है कि आगामी मेडिकल प्रवेश परीक्षा अपने तय समय पर निर्धारित की जाएगी और राष्ट्रीय पात्रता से प्रवेश परीक्षा, नीट 2022 (National Eligibility for Entrance Test, NEET 2022) को स्थगित नहीं किया गया है। यह परीक्षा अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi