OBC Reservation In MP: नौकरी, प्रवेश परीक्षाओं में मिल सकता है 27% आरक्षण! ये होंगे समीकरण

mp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में OBC को 27 फीसद आरक्षण (reservation) देने का रास्ता साफ हो सकता है। दरअसल बीते दिनों शिवराज सरकार (shivraj government) के साथ बैठक करते हुए अधिवक्ता नहीं इस बात को अभिमत किया है कि मध्य प्रदेश में सरकारी नियुक्ति और प्रवेश परीक्षा में 27% आरक्षण दिया जा सकता है।

एक तरफ जहाँ शिवराज सरकार की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट (jabalpur High court) में अंतरिम आवेदन दायर किया है, जिसमें सभी मामलों में लगे स्टे को हटाने के लिए हाईकोर्ट से निवेदन किया गया है। वहीं दूसरी तरफ OBC को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार लगातार कानून के जानकारों से राय ले रही है। इस बीच सबसे बड़ी बात खुलकर सामने आई है। वह यह है कि मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है। इसके कानून पर कोई रोक नहीं लगाई गई है सिर्फ हाईकोर्ट (HC) में लंबित याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। अब प्रदेश में OBC को सरकारी नियुक्ति और शैक्षणिक संस्थानों में 27 फीसद आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi