Odisha Train Accident: खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, घटनास्थल पर जाएंगे PM Modi, घायलों से करेंगे मुलाकात

Diksha Bhanupriy
Updated on -

Odisha Train Accident Update: ओडिशा जिले के बालासोर में शुक्रवार की शाम को एक भीषण रेल हादसा हुआ है।। यहां तीन ट्रेन आपस में टकरा गई और मौके पर हाहाकार मच गया। जानकारी के मुताबिक बाहनगा बाजार में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए और शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोरोमंडल के डिब्बे भी पलट गए। पलटे हुए डब्बे एक मालगाड़ी से टकराए जिससे मालगाड़ी भी इस हादसे की चपेट में आ गई।

बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है। कटक, बालासोर और घटनास्थल की जांच के लिए तीन समिति गठित की गई है। 39 ट्रेन डायवर्ट रूट से चलाई जा रही है।

रेल मंत्री की घायलों से मुलाकात

घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है और हर संभव मदद करने के बारे में कहा है। तमिलनाडु सरकार द्वारा मृतक के लिए 5 लाख और घायलों को एक एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। इसके पहले रेलमंत्री और प्रधानमंत्री ने भी मुआवजे का ऐलान किया है।

PM Modi की बैठक

घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और स्थिति की सारी जानकारी अधिकारियों से ली। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री खुद घटनास्थल का दौरा करने के लिए ओडिशा पहुंचेंगे। वो बालासोर में दुर्घटना स्थल देखेंगे और कटक अस्पताल में पीड़ितों से मिलेंगे।

सुरक्षित यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन

इस घटना में ट्रेन में मौजूद बाकी लोगों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा पहुंच चुकी है। इसमें 200 से ज्यादा यात्री थे जिनमें से ज्यादातर मद्रास जा रहे थे। रेलवे द्वारा इन यात्रियों को अपने घर के पास वाले रेलवे स्टेशन पर उतरने की सुविधा दी गई थी, कई लोग रास्ते में उतर गए हैं। वहीं दूसरी ट्रेन 1000 यात्रियों को लेकर आ रही है।

Odisha Train Accident में ये हाल

तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हुआ है जिसकी चपेट में कई लोग आ गए हैं और राहत और बचाव दल लगातार पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन करता रहा। इस हादसे में अब तक 288 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। वहीं घायलों की संख्या 900 से ज्यादा पहुंच चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों का राहत कार्य लगातार जारी है और बोगियों से एक के बाद एक शव निकाले जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को चलते हुए 15 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और अभी भी लोगों के बोगियों में फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है।

 

हादसे की भयावता को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक में 3 जून को राजकीय शोक का आदेश दिया है और इस दिन किसी भी तरह का उत्सव नहीं मनाया जाएगा। ओडिशा के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है।

जांच के आदेश

इस दुखद हादसे ने सभी लोगों को परेशान कर दिया है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया।

मंगल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घटना स्थल का दौरा कर सकती हैं क्योंकि उन्होंने मौके से कुछ दूरी पर स्थित पश्चिम बंगाल के अधिकार में आने वाले अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में सहयोग करने के लिए तैनात कर दिया था।

क्या बोले रेल मंत्री

इस पूरी घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये बहुत बड़ी घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थना है। जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है उनके साथ मेरी प्रार्थना है। जहां भी बेस्ट सुविधा है वहां इलाज करवाया जाएगा। एक हाई लेवल कमेटी तैयार की गई है जो मामले की जांच करेगी लेकिन फिलहाल पूरा फोकस रेस के ऊपर किया जा रहा है।

PM Modi ने जताया दुख

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ चर्चा की है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा ओडिशा में हुई घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस बारे में चर्चा की है और मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

 


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News