ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया सिल्वर मेडल

Zurich Diamond League

खेल, डेस्क रिपोर्ट। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचने के बाद चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर से इतिहास रचा है। दरअसल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल(Silver Medal) जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। दरअसल पहले राउंड में फेल होने के बाद चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शानदार वापसी की और 88.13 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ स्थलों के साथ उन्होंने सिल्वर मेडल को अपने नाम कर लिया। साथ ही नीरज चोपड़ा ने भारत के 19 साल के सूखे को समाप्त करते हुए इस टूर्नामेंट में मेडल हासिल किया है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नीरज चोपड़ा की जीत पर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में एक नीरज चोपड़ा के द्वारा एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। ऐतिहासिक रजत पदक जीत पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं। ये समय भारतीय खेलों के लिए विशेष क्षण है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi