31 मई को PM Modi करेंगे MP के दर्जनभर योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद, 4 चरणों में पूरा होगा कार्यक्रम

madhya pradesh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार 31 मई 2022 को सुबह 10:55 बजे से मध्यप्रदेश (MP) की विभिन्न चयनित योजनाओं (schemes) के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही (MP Beneficiaries) इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके पूर्व राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) प्रदेश के चुनिंदा हितग्राहियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीएम वेबकास्ट, इलेक्ट्रॉनिक चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जाएगा।

कार्यक्रम सुबह 9:45 बजे से शुरू होकर 4 चरणों में सम्पन्न होगा। पहले चरण में 9:45 से 10:15 तक हितग्राही मूलक योजनाओं पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। दूसरे चरण में 10:15 से 10:30 बजे तक चिन्हित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये हितग्राहियों, जन-प्रतिनिधियों और नागरिकों के बीच संवाद कर सुझाव प्राप्त किये जायेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi