Tue, Dec 30, 2025

MP नगरीय निकाय चुनाव : गजट नोटिफिकेशन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा अध्यादेश

Written by:Harpreet Kaur
Published:
MP नगरीय निकाय चुनाव : गजट नोटिफिकेशन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा अध्यादेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने के अध्यादेश को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। अब गजट नोटिफिकेशन के बाद इसे नगरीय प्रशासन विभाग राज्य निर्वाचन आयोग को अध्यादेश भेजेगा।

यह भी पढ़ें..मध्यप्रदेश- नगरीय निकाय चुनाव से जुड़े अध्यादेश को मिली राज्यपाल की मंजूरी

इस मामलें में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बयान सामने आया है, महापौर चुनाव को लेकर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव होगा वही नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन पार्षद करेंगे, सरकार के अध्यादेश को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। और अब गजट नोटिफिकेशन होने के बाद प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।