PEB परीक्षा निरस्त मामला, Kamalnath ने बताया व्यापम पार्ट 2, CBI जांच की मांग

MP Politics

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) की तीन परीक्षाओं के निरस्त होने के मामले पर अब राजनीति (Politics) शुरू हो गई है। थोड़ी देर पहले प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह व जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narotta mishra) ने इन परीक्षाओं (PEB exam) को निरस्त करने की घोषणा की थी। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए CBI जांच की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करके प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं नर्सिंग परीक्षा को निरस्त करने पर लिखा है कि इन परीक्षाओं को लेकर शुरू दिन से ही निरंतर फर्जीवाड़े की शिकायतें सामने आ रही थी। Kamalnath ने लिखा कि खुद अभ्यर्थी इस को लेकर निरंतर शिकायतें कर रहे थे। यह प्रदेश का व्यापम पार्ट टू (vyapam part 2) है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi