भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) की तीन परीक्षाओं के निरस्त होने के मामले पर अब राजनीति (Politics) शुरू हो गई है। थोड़ी देर पहले प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह व जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narotta mishra) ने इन परीक्षाओं (PEB exam) को निरस्त करने की घोषणा की थी। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए CBI जांच की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करके प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं नर्सिंग परीक्षा को निरस्त करने पर लिखा है कि इन परीक्षाओं को लेकर शुरू दिन से ही निरंतर फर्जीवाड़े की शिकायतें सामने आ रही थी। Kamalnath ने लिखा कि खुद अभ्यर्थी इस को लेकर निरंतर शिकायतें कर रहे थे। यह प्रदेश का व्यापम पार्ट टू (vyapam part 2) है।
Read More: Transfer: मध्यप्रदेश में फिर हुए अधिकारियों के तबादले, यहां देखे लिस्ट
उन्होंने मांग की है कि सरकार इस पूरे फर्जीवाड़े को तत्काल सीबीआई को सौंपे। सीबीआई इस पूरे मामले की जांच करें क्योंकि इन परीक्षाओं से हजारों अभ्यर्थियों का भविष जुड़ा हुआ था और बड़े पैमाने पर इन परीक्षाओं को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आया है। उल्लेखनीय है कि अब से कुछ देर पहले प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी थी कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं नर्सिंग परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
नरोत्तम के अनुसार 2020 और 21 के बीच 10 परीक्षाओं की जांच में इन तीन परीक्षाये संदिग्ध पाई गई थी। जिसके बाद एक एसईडीसी यानी टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया था और जिसमें यह पाया गया था कि पेपर हैक करके लीक किये गए थे। NSIT नामक संस्था जो इन परीक्षाओं को लेती है वह रेलवे भर्ती की परीक्षा का भी काम करती है प्रारंभिक तौर पर उसकी गलती सामने आई है। अब साइबर सेल इस पूरे मामले की जांच करेगी और हर परिणाम की स्कूटनी होगी।
सरकार द्वारा मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व नर्सिंग परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
इन परीक्षाओं को लेकर शुरू दिन से ही निरंतर फ़र्ज़ीवाडे की शिकायतें सामने आ रही थी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 27, 2021
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरे फ़र्ज़ीवाडे के मामले को तत्काल सीबीआई को सौंपा जावे।
सीबीआई इस पूरे मामले की जाँच करे क्योंकि इन परीक्षाओं से हज़ारों अभ्यर्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ था और बड़े पैमाने पर इन परीक्षाओं को
लेकर फ़र्ज़ीवाडा सामने आया है।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 27, 2021