Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

पेंशनर्स को मिलेगा बड़ा लाभ! राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने शुरू की तैयारी, प्रस्ताव तैयार

रांची, डेस्क रिपोर्ट। कई राज्य में पुरानी पेंशन योजना (Old pension scheme) की मांग शुरू हो गई है। वहीं दो राज्यों द्वारा इसे लागू भी कर दिया गया। पश्चिम बंगाल (west bengal) में पहले से ही पुरानी पेंशन योजना लागू है। इसी बीच अब झारखंड सरकार (jharkhand government) भी जल्द कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू (OPS) कर सकती है। दरअसल इसके लिए पुरानी पेंशन योजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। ज्ञात हो कि जेएमएम के चुनावी वादे सहित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते दिनों बाद पुरानी पेंशन योजना को लेकर घोषणा की थी।

जिसके बाद इस मामले में वित्त विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा था। वही प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी मिलती है तो 2004 से पहले की पेंशन योजना एक बार फिर से झारखंड राज्य में लागू हो सकती है। वहीं इसका सीधा फायदा फायदा 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को होगा। ज्ञात हो कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद झारखंड सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि चुनावी घोषणा में पुरानी पेंशन योजना को शामिल किया गया था और झारखंड सरकार अपने चुनावी घोषणा को लेकर काफी सतर्क है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi