पेंशनर्स को मिलेगा बड़ा तोहफा, खाते में आएगी एकमुश्त पेंशन राशि, जल्द भुगतान के मिले आदेश

Kashish Trivedi
Published on -
mp pensioners pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रक्षा बलों के लिए एक रैंक, एक पेंशन (One Rank One pension) पर केंद्र सरकार (Modi Government) के फैसले को बरकरार रखा और कहा कि जिस तरह से इसे लागू किया जा रहा है। उसमें कोई संवैधानिक कमी नहीं है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि समान रैंक वाले पेंशन भोगियों (pensioners)  को समान पेंशन (pension) दी जानी चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 2019 से एक बार फिर से पेंशन तय की जाएगी और 5 साल बाद संशोधित की जाएगी। इतना ही नहीं 3 महीने के अंदर पेंशनर्स के बकाए पैसे का भुगतान किया जाएगा।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने पेंशन और कट-ऑफ तारीखों को नियंत्रित करने वाले सिद्धांतों में कहा कि कोई कानूनी आदेश नहीं है। ऐसा कोई आदेश नहीं है समान रैंक वाले पेंशनभोगियों को समान पेंशन दी जानी चाहिए और वह कुछ Pensioners पर लागू होने वाले अलग-अलग लाभ जो देय पेंशन को भी प्रभावित करेंगे, उन्हें बाकी कर्मियों के बराबर नहीं किया जाना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi