रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 51,848 रूपए, जाने पेंशन से जुड़े ये नियम और पात्रता

Kashish Trivedi
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट अगर आप रिटायरमेंट (retirement) के बाद भी रेगुलर इनकम (regular income) चाहते हैं तो इसके लिए प्लानिंग सबसे जरूरी है। आज कई तरह की पेंशन (pension) योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके जरिए आप आने वाले समय को सुरक्षित बना सकते हैं। इन्हीं में से एक है नेशनल पेंशन सिस्टम-NPS।

अगर आप 21 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं तो मासिक निवेश 4,500 रुपये होगा। आपको 60 साल की उम्र तक लगातार 39 साल तक निवेश करना होगा। योजना में सालाना 54000 रुपये और 39 साल में 21.06 लाख रुपये का निवेश होगा। अगर 10 फीसदी का औसत रिटर्न दिया जाए तो मैच्योरिटी पर रकम 2.59 करोड़ रुपये होगी।
यानी रिटायरमेंट पर आपको 51,848 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi