Mpbreaking News की Period Leave का नवाचार, हर जगह हो रही सराहना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दुनियाभर में पीरियड लीव/ मेंस्ट्रुअल लीव (Period/Menstrual Leave) को लेकर मुहिम छिड़ी हुई है। स्पेन इसे लागू करने वाला पहला यूरोपियन देश बन गया है। लेकिन भारत में अब भी इस मुद्दे पर विशेष जागरूकता नहीं है। हालांकि बिहार में ये व्यवस्था लागू है, लेकिन बाकि राज्यों में इसे लेकर अब तक विचार ही नहीं किया गया। कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जरूर इस तरह की सुविधाएं मिलती हैं और प्रायवेट सेक्टर में भी कुछ स्थानों पर कंपनियों में इसपर पॉलिसी है। लेकिन अधिकांश स्थानों पर नील बटे सन्नाटा है।

Mpbreaking News की Period Leave का नवाचार, हर जगह हो रही सराहना

ऐसे में MPBreaking News संभवत: मीडिया इंडस्ट्री में पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां फीमेल स्टाफ के लिए महीने में 2 दिन की पीरियड लीव (Pink Holiday) का नियम लागू किया गया है। जून 2022 से ये नियम लागू कर दिया गया है। इसके लिए महिला सदस्यों की न तो सैलरी कटेगी न ही इसके आधार पर उनके प्रमोशन आदि पर कोई असर पड़ेगा।

ध्यान देने वाली बात है कि संस्थान में साल 2020 से ही work from home व्यवस्था लागू है और कुछ सदस्य तो ऐसे हैं जिनसे मैनेजमेंट कभी आमने सामने मिला ही नहीं। केवल फोनो/ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ और उन्होने अपने अपने घर से काम करना शुरू कर दिया। यहां हर सदस्य, विशेषकर महिला सदस्यों के लिए बेहद अनुकूल और सुरक्षित माहौल है और एडिटोरियल टीम में महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक है। मैनेजमेंट की कोशिश रहती है कि सभी एक परिवार की तरह रहें तथा काम के लिए हमेशा सकारात्मक माहौल बना रहे। पीरियड लीव लागू करने के बाद इस निर्णय की न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देशभर में सराहना हो रही है। बीजेपी कांग्रेस के अनेक बड़े नेताओं, महिला संगठनों, एनजीओ,पत्रकार व जनसामान्य का भी इसे भारी समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है कि एमपी ब्रेकिंग न्यूज की ये पहल आगे बढ़ेगी और अधिक से अधिक स्थानों पर एचआर पॉलिसी में महिलाओं के लिए पीरियड लीव का कंसेप्ट लागू किया जाएगा।

https://twitter.com/ReporterRavish/status/1534173927387254787?t=0VXGTYIaeRXxPfUCAaJVxQ&s=19


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News