Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

PM Kisan : 11वीं किस्त पर आई बड़ी अपडेट, इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, देखें अपडेटेड बेनिफिशियरी लिस्ट

PM KISAN update

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 11वीं किस्त (11th installments) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल किसानों के खाते में पैसे आएंगे या नहीं। इस बात को लेकर कई तरह के विवाद चल रहे हैं। हालांकि अगली किस्त अप्रैल महीने के अंत तक यह मई के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। जिसके बाद किसानों (farmers) के खाते में 11वीं किस्त के ₹2000 आने वाले हैं। हालांकि कई सवालों के बीच अब तक किसान सम्मान निधि को लेकर किसानों को सरकार की तरफ से अप्रूवल (approval) नहीं मिली है। स्टेटस चेक करने पर किसानों को वेटिंग फॉर अप्रूवल बाय स्टेट (waiting for approval by state) नजर आ रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलने में विलंब हो सकता है।

आंकड़ों की बात करें तो पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 11 करोड़ 78 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं जबकि 1.82 लाख करो रुपए किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं। वही सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक पीएम किसान पोर्टल पर इस योजना से 12 करोड़ पचास लाख से अधिक किसान को रजिस्टर्ड किया गया है। जिसके बाद किसान सम्मान निधि के तहत किसान परिवारों को 2000 रूपए की तीन समान किस्त 6000 रूपए प्रति वर्ष खाते में भेजी जाती है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi