PM Kisan : 11वीं किस्त पर किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए! इनको नहीं मिलेगा लाभ

PM kisan samman Nidhi

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 11वीं किस्त (11th installment) की राह देख रहे किसानों (farmers) के लिए बड़ी डेट सामने आई है। दरअसल किसानों को हर 4 महीने के अंतराल पर खाते में ₹2000 भेजे जाते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 दो हजार के समान किस्तों में तीन बार खाते में केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर किए जाते हैं। वहीं पहली किस्त जहां 1 अप्रैल से जुलाई के बीच भेजी जाती जबकि दूसरी किस्त की राशि अगस्त से नवंबर और 3 किस्त दिसंबर से मार्च महीने में ट्रांसफर होती है। अभी तक 10 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। माना जा रहा है कि 15 मई से जून के पहले सप्ताह तक के बीच किसानों के खाते में राशि भेजी जा सकती है।

इससे पहले पिछले किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में भेजा गया था। वहीं दूसरी किस्त की राशि 15 मई तक खाते में भेजी जा सकती। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिन किसानों ने अपना E-kYC  पूरा कर लिया है। उनके खाते में राशि भेजे में सरकार को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। हालांकि इस तरह की योजना का लाभ उठाने के लिए E-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर किसी किसानों द्वारा E-kyc नहीं की जाती है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi