पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 9.70 करोड़ लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शनिवार को वाराणसी उत्तर प्रदेश से योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है।इसके तहत प्रत्येक किसान के खाते में दो दो हजार रुपए भेजे गए है।ध्यान रहे राशि का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने eKYC ,भूलेखों का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक, NPCI डीबीटी ऑप्शन ऑन और फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा कर लिया है।पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in ,हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते है।
योजना के तहत हर 4 माह में मिलते है दो दो हजार रुपए
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को सालाना 6,000 रूपए मिलते है। यह राशि हर 4 माह में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये के रूप में दी जाती है।यह पैसा केन्द्र सरकार द्वारा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।
- यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है।पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है।
PM Kisan: कैसे करें eKYC
- सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान योजना वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- किसान कॉर्नर” अनुभाग पर जाएं और “ई-केवाईसी” विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- सत्यापन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
PM Kisan : लाभार्थी लिस्ट में किसान ऐसे चेक करें अपना नाम
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- अब farmer corner पर क्लिक करें।फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां beneficiary list के विकल्प का चयन करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा।
- इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया को पूरी करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
- लिस्ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे।
अन्नदाताओं का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण! #PMKisan की 20वीं किस्त से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान !
माननीय PM @narendramodi ने वाराणसी से एक क्लिक में9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500करोड़ की राशि DBT से ट्रांसफर की।#PMKisan20thInstallment #DBTforFarmers #ModiGovtForFarmers pic.twitter.com/ANeh7vZvLM— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) August 2, 2025
PM-KISAN की 20वीं किस्त: ₹20,500 Cr+ DBT से 9.7 Cr+ किसानों को।
PM-KISAN 20th Installment: ₹20,500 Cr+ via DBT to 9.7 Cr+ farmers.
🗓️2 Aug 2025 | ⏰11 AM 📍 बनौली, सेवापुरी, वाराणसी | Banouli, Varanasi📲 Live: Scan QR code#PMKisan #AgriGoI #Agriculture #PMKisan20thInstallment pic.twitter.com/a172vrj4R6— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) August 1, 2025





