भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले हफ्ते बड़े कैबिनेट फेरबदल (Modi Cabinet Resuffle) के बाद मोदी सरकार (modi goovernment) ने संसदीय मामलों सहित कई कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन (Reconstitution of cabinet committees) किया है। मोदी सरकार ने कैबिनेट फेरबदल के बाद शक्तिशाली कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया है। जिसके तहत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की सभी महत्वपूर्ण कैबिनेट समिति का हिस्सा बनाया गया है।
केंद्र सरकार ने कैबिनेट कमेटियों का पुनर्गठन किया है। CCPA में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी भी शामिल हैं।
CCPA राजनीतिक रणनीति पर निर्णय लेने वाली सबसे महत्वपूर्ण समितियों में से एक है। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी में कानून मंत्री किरेन रिजिजू और सूचना एवं प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पहली बार जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इस समिति में जहां रिजिजू रविशंकर प्रसाद की जगह लेंगे, वहीं ठाकुर ने प्रकाश जावड़ेकर की जगह ली है।
Read More: MP News: स्कूल शिक्षा विभाग की New Transfer Policy जारी, इस माध्यम से जारी होंगे आदेश
निवेश और विकास पर कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Investment and Growth) में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को महत्वपूर्ण जगह दी गई है। समिति के अन्य सदस्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन जयराम गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, नारायण तातु राणे और अश्विनी वैष्णव हैं।
थावरचंद गहलोत के स्थान पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार को भी शामिल किया गया है, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन को इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं। आवास पर कैबिनेट समिति में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।