इस योजना में होगा बड़ा लाभ, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगे 9250 रुपए मासिक पेंशन, जाने डिटेल

honorarium hike

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आजकल के इंसान स्थायित्व (durability)  की तलाश में है। एक उम्र सीमा होने के बाद लोगों को स्थायित्व सहित मासिक पेंशन (Monthly pennsion) के जरूरत महसूस होती है जिसके लिए वह ऐसे निवेश (Investment) की तलाश में रहते हैं, जिसमें उन्हें उचित रिटर्न-Pension (return) मिल सके। इसके अलावा उचित एकमुश्त अच्छे रिटर्न के साथ ही साथ सुरक्षात्मक रिटर्न की उम्मीद करते हैं। वही FD सहित डाकघर बचत खाता-LIC सहित पूंजी कैपिटल कई ऐसे ही तरीके हैं, जिस पर निवेश कर उस पर उच्चतम रिटर्न-Pension प्राप्त किया जा सकता है।

कई निवेश योजनाओं के विपरीत, एक ऐसी योजना है जो एक निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त भुगतान का निवेश करने पर पेंशन का भुगतान करती है। प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) एक LIC की अगुवाई वाली योजना है। जो दस साल के लिए एक मासिक पेंशन प्रदान करती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi