JUDA डॉक्टर के घर पहुंची पुलिस, परिवार को धमकाने का आरोप, Video जारी कर बताई सच्चाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JUDA ) अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इस बीच हड़ताल खत्म कराने के लिए पुलिस आधी रात को एक डॉक्टर (doctor) के घर पहुंचती है। डॉक्टर के माता-पिता से बेवजह सवाल पूछे जाते हैं। पूछताछ की जाती है। दबाव बनाया जाता है। दरअसल मामला सिंगरौली (singrauli) जिले का है। जहां गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) के अध्यक्ष के घर 2 घंटे तक पुलिस उनके माता-पिता से बेवजह पूछताछ करती रही। इस मामले में जीएमसी के अध्यक्ष ने रात 2:00 बजे वीडियो (video) जारी कर कहा है कि वह सरकार के दबाव में किसी भी कीमत पर नहीं आएंगे और हड़ताल जारी रखेंगे।

बता दें कि सिंगरौली के रहने वाले हरीश (harish pathak) मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष है। अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (junior doctor association) हड़ताल पर थे। जिसके बाद सरकार द्वारा लगातार उन्हें वापस हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की समझाइश दी जा रही है। इस बीच सरकार और प्रशासन द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष हरीश पाठक के घर पर रात 10:00 बजे के बीच 2 पुलिसकर्मी पहुंचे और उनके माता-पिता से 2 से 3 घंटे तक पूछताछ की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi