MP : राज्य शासन की तैयारी, जल्द जारी होंगे आदेश, कर्मचारियों के वेतन-मानदेय पर बड़ी घोषणा

Kashish Trivedi
Published on -
employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों (MP Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उन्हें प्रतिमाह मानदेय (honorarium) और वेतन (salary) का भुगतान आ जाएगा। यह निर्देश सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind bhadauria) ने विभागीय अधिकारियों को दिए है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिक सहकारी साख समितियों के कर्मचारियों को अब प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने नियमित और समय पर मानदेय वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि जिन मांगों पर निर्णय लिया गया है। उनके आदेश 1 सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

 KV Admission 2022-23: 1-9वीं में एडमिशन की गाइडलाइन जारी, बढ़ाई गई आयु सीमा, देखें नियम और पात्रता

इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि महासंघ की अन्य मांगों पर विचार कर निर्णय करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस मामले में सहकारी कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंत्री भदोरिया से उनके निवास कार्यालय पर भेंट की गई थी।सहकारिता आयुक्त संजय गुप्ता, एम.डी. अपेक्स बैंक पी.एस. तिवारी, एम.डी. आवास संघ ए.एस. सेंगर, सहकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बी.एस. चौहान, कार्यवाहक अध्यक्ष लखन यादव, उपाध्यक्ष अशोक राय, महासचिव रमेश चौबे, सचिव रामकुमार दांगी, प्रवक्ता शफीक खान और वीरेन्द्र राजपूत चर्चा के दौरान उपस्थित थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News