नए वैरिएंट से लड़ने की तैयारी, कोविशील्ड बनेगी बूस्टर डोज! DCGI की मांगी गई मंजूरी

मध्य प्रदेश

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नए वैरिएंट से लड़ने की तैयारी में अब कोविशील्ड बूस्टर डोज बन सकती है! दरअसल SII ने कोविशील्ड को बूस्टर डोज बनाने की मांग DCGI से की है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने देश में वैक्सीन (vaccine) के पर्याप्त स्टॉक और नए कोरोनोवायरस वेरिएंट के उद्भव के कारण बूस्टर शॉट (booster shot) की मांग का हवाला देते हुए बूस्टर खुराक के रूप में कोविशील्ड के लिए भारत के ड्रग रेगुलेटर की मंजूरी मांगी है।

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) को एक आवेदन में, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक, प्रकाश कुमार सिंह ने उद्धृत किया कि यूके की दवाएं और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी ने पहले ही बूस्टर खुराक एस्ट्राजेनेका ChAdOx1 nCoV-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi