आज MP आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हेल्थ प्रोजेक्ट्स का करेंगे भूमिपूजन, इन जिलों को होगा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शुक्रवार 27 मई 2022 से तीन दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे है।इस दौरान वे भोपाल में आरोग्य मंथन का शुभारंभ और उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद “एक देश-एक स्वास्थ्य वर्तमान समय की आवश्यकता” विषय पर 28 मई को कुशाभाऊ अंतर्राष्ट्रीय समागम केन्द्र भोपाल में प्रातः 11 बजे से आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल  मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आयुष मंत्री  रामकिशोर कावरे उपस्थित रहेंगे।

CM RISE SCHOOL: उप प्राचार्य के लिए चयनित शिक्षकों की पदस्थापना सूची जारी, देखें यहां

इसके तहत 28 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से प्रदेश के 45,587.06 लाख रुपए की लागत के 86 हेल्थ प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन करेंगे।28 अप्रैल को प्रदेश के चार जिला अस्पतालों सीहोर जिला अस्पताल को 200 बेड से बढ़ाकर 300 बिस्तरों, राजगढ़ जिला अस्पताल में 300 बेड से 500 बिस्तर, देवास जिला अस्पताल में 400 बेड से बढ़ाकर 500 बिस्तर और शाजापुर जिला अस्पताल को 200 बेड से बढ़ाकर 300 बिस्तरों में अपग्रेड किया जाएगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के दौरान आज शुक्रवार शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक स्टेट हैंगर से लालघाटी, वीआईपी रोड, राजभवन तक ट्रैफिक परिवर्तित रहेगा। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा इंतजाम के लिए एक हजार जवान भोपाल पुलिस को दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर होंगे।

हजारों कर्मचारियों को तोहफा, होगा 5 साल के बकाया एरियर का भुगतान, आदेश जारी, खाते में आएगी इतनी राशि

राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख आरोग्य भारती मिहिर कुमार झा ने बताया कि आरोग्य भारती विगत 20 वर्षों से संपूर्ण देश में सेवा भाव से इस प्रकार के कार्य कर रही है। इस विषय से संबंधित आरोग्य मंथन में विषय-विशेषज्ञों के वक्तव्य होंगे। इसी कड़ी में आरोग्य भारती के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र कुलकर्णी का मुख्य वक्तव्य होंगे। साथ ही डॉ. संजय गुप्ता चिकित्सा शिक्षा एवं शोध कार्य विषय पर प्रकाश डालेंगे। डॉ. इंद्रनील बसु क्लीनिकल प्रेक्टिस एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य विषय पर अपने विचार रखेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी, चिकित्सा पद्धति से जुड़े विद्यार्थी, चिकित्सक, शिक्षक एवं शोधार्थी शामिल होंगे।

ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

  • राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद का शुक्रवार 27 मई को अपरान्ह 5.30 बजे भोपाल आगमन होगा। राष्ट्रपति कोविंद मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे।
  • भोपाल में 27 मई को विमान-तल पर आगमन के बाद सायंकाल 5.40 बजे विमान-तल से प्रस्थान कर सायंकाल 6 बजे राजभवन पहुँचेंगे।
  • राष्ट्रपति  कोविंद शनिवार 28 मई को भोपाल के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पूर्वान्ह 10.50 बजे से दोपहर 12 बजे तक आरोग्य भारती द्वारा आयोजित ‘वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • राष्ट्रपति  कोविंद सायंकाल 5 बजे से 6 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन करेंगे।
  • राष्ट्रपति  कोविंद 29 मई रविवार को प्रात: 8.30 बजे राजा भोज विमान-तल से विमान द्वारा उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगे।

मिनिस्ट्री इन वेटिंग लिस्ट

  • 27 मई को एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति के स्वागत के लिए नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह रहेंगे और चिकित्सक मंत्री विश्वास सारंग रहेंगे।
  • दूसरे दिन 28 मई को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयुष और जलसंसाधन मंत्री राम किशोर नानूरम कावरे रहेंगे।
  • मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रपति के साथ स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी के नाम को दिया गया है।
  • 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द उज्जैन के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह पुलिस लाइन हेलिपेड के बाद महाकालेश्वर मंदिर, कालिदास संस्कृतिक अकाडेमी, सर्किट हाउस जाएंगे।
  • इसके बाद इंदौर की ओर प्रस्थान करेंगे। नीचे अलग-अलग जगहों पर मिनिस्ट्री इन वेटिंग का नाम देखें:-
  1. पुलिस लाइन हेलिपेड – उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव
  2. महाकालेश्वर- मंत्री उषा ठाकुर
  3. कालिदास संस्कृतिक अकाडेमी और सर्किट हाउस – मंत्री  रामकिशोर नानूराम कावरे
  4. इंदौर- मंत्री  तुलसी राम सिलावट

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News