13 विश्वविद्यालयों में 1428 पद रिक्त, बैकलॉग भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, अक्टूबर तक पूरी होगी प्रक्रिया, मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के कई पदों पर भर्ती (Professors Recruitment) के लिए विज्ञापन (Notification) जारी किया गया है। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत हुए पदों में से 1428 पद अभी खाली है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। एक तरफ जहाँ स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department)  द्वारा कई शिक्षक पदों (Teacher recruitment) पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। वहीँ दूसरी तरफ विभाग ने भी बैकलॉग पदों (Backlog post recruitment) पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है।

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले भोपाल के बरकतउल्ला के अलावा अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्यालय सहित विश्वविद्यालय में टीचिंग के 73% पद रिक्त हैं। इन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट में 1942 स्वीकृत पदों की सहमति बनी है लेकिन इनमें से 1428 पद अभी भी रिक्त हैं। अकेले बरकतउल्ला में सिर्फ विनाश के 227 शैक्षणिक पद स्वीकृत हुए थे। जिनमें 142 पद कई समय से रिक्त पड़े हुए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi