पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, मिलेगा पेंशन रिवीजन का लाभ, आदेश जारी, ग्रेच्युटी-फैमिली पेंशन पर नई अपडेट

pensioners pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स के पेंशन (Pensioners Pension) पर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। केंद्र सरकार द्वारा 5वीं सीपीसी (5th CPCs) के लिए 1996 से पहले के पेंशन भोगियों के पेंशन में संशोधन जारी किया गया है। जिससे परिवारिक पेंशन (Family Pension)-अनुकंपा लाभ सहित पेंशन भुगतान को लेकर एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया है। जारी कार्यालय विज्ञापन के मुताबिक पेंशन-पारिवारिक पेंशन के संशोधन के संबंध में विभाग द्वारा 10 फरवरी 1998 के और 17 दिसंबर 1998 में निहित प्रावधान छठे केंद्रीय वेतन आयोग के बाद विभाग द्वारा एक सितंबर 2008 के कार्यालय ज्ञापन के 5वे सीपीसी पैरा 4.2 के नियम लागू होंगे।

इसके बाद समय-समय पर हुए संशोधन के साथ ही विभाग के कार्यालय ज्ञापन 12 मई 2017 वेतन के कल्पित निर्धारण के लिए पेंशन के संशोधन के नियम लागू होंगे। साथ ही जारी आदेश में कहा गया है कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति शहीद से पेंशनभोगी जो 1 जनवरी 1996 उससे पूर्व के कर्मचारी रहे हैं। उन्हें पारिवारिक पेंशन भोगियों की पेंशन और पारिवारिक पेंशन के मामले में नीचे के आदेश महत्वपूर्ण होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi