कर्मचारी-सेवानिवृत कर्मचारियों को राहत, शासन ने दी मंजूरी, पेंशन-विशेष चिकित्सा योजना का मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
pensioner pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों (Retired Employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल उन्हें पेंशन योजना (DTC Pension scheme) में शामिल कर लिया गया है। साथ ही अब 12 हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। इससे एक तरफ जहां उन्हें पेंशन की सुविधा उपलब्ध होगी। वही उन्हें विशेष चिकित्सा योजना का भी लाभ दिया जाएगा।

बुधवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जिसमें परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली परिवहन निगम के 12000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन योजना में शामिल करने की अनुमति दी है। इसमें ऐसे कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा, जो अगस्त 1981 से नवंबर 1992 तक पैरोल पर थे। वहीं उन्होने 1992 दिल्ली परिवहन निगम की पेंशन योजना के विकल्प का चुनाव नहीं किया था।

 हाईकोर्ट ने कर्मचारी-पेंशनर्स को दी बड़ी राहत, 2006 से मिलेगा छठे ग्रेड पे का लाभ, एरियर्स भी मिलेगा, शासन को बड़ा झटका

बता दे कि पेंशन योजना को भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा 23 नवंबर 1993 को निगम के कर्मचारियों के लाभ के लिए स्वीकृत किया गया था। इसमें उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले 1993 में इस योजना को लागू करते समय सभी डीटीसी कर्मचारियों को पेंशन योजना के चुनाव और इस योजना से बाहर जाने के विकल्प दिए गए थे। तब 12000 कर्मचारियों द्वारा पेंशन योजना से बाहर रहने का फैसला किया गया था।

हालांकि कर्मचारियों द्वारा डीटीसी योजना के तहत कवर की मांग लगातार जारी थी। 2018 में दिल्ली के परिवहन मंत्री ने इसे लागू करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक समिति गठित की गई थी। जिसकी सिफारिश पर अब इसे लागू करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही डीटीसी पर इस फैसले से 12 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

इतना ही नहीं बोर्ड द्वारा एक और अहम फैसला लिया गया है। दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके पात्र आश्रितों को विशेष चिकित्सा योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत गैर पेंशनभोगी के साथ डीटीसी के मृत नियमित कर्मचारियों के पात्र आश्रितों को भी इसका लाभ मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News