कर्मचारी-सेवानिवृत कर्मचारियों को राहत, शासन ने दी मंजूरी, पेंशन-विशेष चिकित्सा योजना का मिलेगा लाभ

pensioner pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों (Retired Employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल उन्हें पेंशन योजना (DTC Pension scheme) में शामिल कर लिया गया है। साथ ही अब 12 हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। इससे एक तरफ जहां उन्हें पेंशन की सुविधा उपलब्ध होगी। वही उन्हें विशेष चिकित्सा योजना का भी लाभ दिया जाएगा।

बुधवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जिसमें परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली परिवहन निगम के 12000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन योजना में शामिल करने की अनुमति दी है। इसमें ऐसे कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा, जो अगस्त 1981 से नवंबर 1992 तक पैरोल पर थे। वहीं उन्होने 1992 दिल्ली परिवहन निगम की पेंशन योजना के विकल्प का चुनाव नहीं किया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi