Romance Scam : क्या होता है ‘रोमांस स्कैम’, जानिये ठगी का ये नया तरीका

Romance Scam : अब तक आपने रोमांस के बारे में सुना होगा..स्कैम के बारे में भी सुना होगा। लेकिन क्या कभी ‘रोमांस स्कैम’ के बारे में सुना है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। जैसे जैसे तकनीक विकसित होती जा रही है..वैसे वैसे ठगी के तरीके भी मॉडर्न होते जा रहे हैं। इन दिनों कई लोग पार्टनर तलाशने के लिए डेटिंग एप की सहायता ले रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर अन्य प्लेटफॉर्म भी कई बार रिलेशनशिप बनाने का माध्यम बन जाते हैं। लेकिन यहां सावधानी बरतनी जरुरी है..जब तक पूरी तरह भरोसा न हो जाए कि सामने वाला व्यक्ति सही है।

रोमांस स्कैम में फंसाने का तरीका

रोमांस स्कैम एक प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड है जहां अपराधी डेटिंग वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर नकली पहचान बनाकर लोगों को ठगते हैं। वे दूसरे अनजान व्यक्ती के साथ ऑनलाइन रोमांटिक संबंध स्थापित करते हैं और फिर वित्तीय ठगी को अंजाम देते हैं। ये स्कैमर्स आमतौर पर शिकार फंसाने और उनका विश्वास हासिल करने के लिए आकर्षक फोटो और आकर्षक प्रोफाइल का उपयोग करते हैं। जब किसी डेटिंग एप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वो किसी के साथ रोमांटिक-रिलेशनशिप स्थापित कर लेते हैं उसके बाद शुरु होता है आर्थिक रूप से सामने वाले को ठगने का सिलसिला। इसके लिए स्कैमर्स अक्सर सामने वाले को प्यार, विश्वास और इसी तरह की मानवीय भावनाओं के जाल में फंसाकर पहले तो भावनात्मक रूप से उसे अपने काबू में करते हैं और फिर अलग तरह से उनके साथ फाइनेंशियल धोखाधड़ी करते हैं।

इसके लिए वो पहले सामने वाले व्यक्ति के साथ ऑनलाइन काफी लंबा समय व्यतीत करते हैं..चैट, ईमेल, वाट्सअप के साथ कई बार फोन पर बी लंबी लंबी बातें होती है। एक बार जब सामने वाला पूरी तरह उसपर विश्वास करने लगता है उसके बाद स्कैमर आमतौर पर पैसों की मांग करते हैं। इसके लिए वो कई तरह की कहानी गढ़ सकते हैं। अपनी या किसी की बीमारी, बिजनेस में लॉस, किसी का विश्वासघात या फिर ये भी कहा जा सकता है कि भविष्य में एक साथ रहने के लिए घर खरीदना है। इस तरह किसी वित्तीय संकट में होने, आपातकालीन स्थिति का सामना करने या सामने वाले से व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए यात्रा व्यय के लिए धन की आवश्यकता होने का दावा कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई तरीके हैं। क्रिप्टो में निवेश या किसी अन्य बॉण्ड या फिर शेयर मार्केट के झांसे में भी फंसा सकते हैं। वो सारे लिंक जो स्कैमर भेजते हैं वो बिल्कुल असली लगते हैं और पीड़ित उसमें फंस जाता है। प्यार और भरोसे के कारण वो इनमें से किसी भी एक भुलावे में आ जाता है और यहीं वो ‘रोमांस स्कैम’ का शिकार हो जाता है।

सामने वाले के बारे में पूरी तफ्तीश करें

पीड़ित द्वारा एक बार पैसे भेजे जाने के बाद सामान्यतया यह संभावना नहीं है कि वे इसे कभी वापस पा सकेंगे। कई मामलों में स्कैमर्स पैसे मिलने के बाद गायब हो जाते हैं और सामने वाले से सभी संपर्क तोड़ देते हैं। रोमांस स्कैम सिर्फ आर्थिक घोटाला ही नहीं है, लेकिन इसमें पीड़ित को भारी भावनात्मक क्षति भी होती है। उसके लिए भविष्य में किसी पर भी आसानी से विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। इसीलिए ऑनलाइन किसी के साथ रोमांटिक या किसी भी अन्य तरह के संबंधों में संलग्न होने पर सतर्क रहना जरुर है। जब तक उसके बारे में सारी असलियत नहीं पता चल जाए..तब तक न तो किसी भी तरह पैसों का और न ही अपनी भावनाओं का इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। यदि आपको किसी व्यक्ति का व्यवहार संदिग्ध लगता है तो सलाह दी जाती है कि सतर्क हो जाएं और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की सहायता लें।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News