MP Weather Update Today : मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है। अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतर संभागों में इसी तरह का मौसम रहने के आसार है। मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।इसके बाद ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
एमपी मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों में बर्फबारी और सर्द हवाओं के चलते आज शनिवार को मंदसौर, नीमच, शाजापुर, धार, सागर, सिवनी, शहडोल, राजगढ़, जबलपुर, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है जबकि रायसेन, नरसिंहपुर विदिशा और सीहोर में सर्द हवाओं के साथ कोल्ड डे रहेगा।
MP Weather Latest Forecast
वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम और अंडमान में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे जाने पर हवाओं का रुख उत्तरी बना हुआ है।शनिवार-रविवार को ठंड के तेवर काफी तीखे होने की भी संभावना है।इस दौरान कई जिलों में पाला पड़ने के आसार है।
शीतलहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी
- आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी ने शीतलहर से होने वाले दुष्प्रभावों और उससे बचाव के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में शीतलहर से बचाव हेतु व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जिला और विकासखंड स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश आयुक्त स्वास्थ्य ने दिये हैं।
- शीतलहर के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और घर के अंदर ही रहें। ठंड में लंबे समय तक बाहर न रहें। ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनकर सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को ढककर रखें।
- विटामिन सी युक्त फल और सब्जियां खाएं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गर्म तरल पदार्थों का सेवन करें।
- नाक बहना, नाक बंद होना, फ्लू और नाक से खून आने जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।
- कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता का खतरा बंद कमरों में अंगीठी या फायर पॉट का उपयोग करने से होता है, जिससे जान का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बंद कमरों में अंगीठी फायर पॉट का प्रयोग न करें।
- कपकपी, मांसपेशियों में अकड़न, बोलने में कठिनाई, अधिक नींद आना, सांस लेने में कठिनाई और बेहोशी जैसे लक्षण दिख सकते हैं। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है और इसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। हाइपोथर्मिया से प्रभावित व्यक्ति को तुरंत गर्म कपड़े पहनाएं और उसे गर्म स्थान पर रखें।
- शराब का सेवन न करें, क्योंकि यह शरीर के तापमान को घटाता है और रक्त धमनियों में संकुचन करता है। फ्रॉस्टबाइट प्रभावित अंगों को रगड़ने से बचें, इससे और अधिक नुकसान हो सकता है। बेहोश व्यक्ति को तरल पदार्थ न पिलाएं।
जानिए शुक्रवार को कैसा रहा मौसम का मिजाज
- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बैतूल, नरसिंहपुर एवं सीधी में Cold Day ।
- उमरिया, राजगढ़, रायसेन एवं पचमढ़ी में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम ।
- शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, सागर, पचमढ़ी, सीहोर, रायसेन, कटनी, नीमच में Cold Wave ।
- शुक्रवार को दिन के समय हवा की रफ्तार भी 10 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही।
- पचमढ़ी में 3.8, रायसेन में 4.2, राजगढ़ में 4.6, रीवा में पांच, उमरिया में 4.8, टीकमगढ़ में 5.5, नौगांव में 5.5, मंडला में 5.6, खजुराहो में 5, जबलपुर में 6.01, दमोह में 7.4 न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
- उज्जैन में 9.5, रतलाम में 7.4, ग्वालियर में 7, गुना में 7, धार में 7.3 और भोपाल में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
- पचमढ़ी में 20.4 डिग्री, भोपाल में 22 डिग्री, इंदौर में 22 डिग्री, ग्वालियर में 24.2 डिग्री, रायसेन में 22.4 डिग्री, उज्जैन में 23 डिग्री, जबलपुर में 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।