Sex Racket : सोशल मीडिया के जरिए आते थे ग्राहक, फोटो दिखाकर होता था रेट तय

SEX RACKET

पटना, डेस्क रिपोर्ट। रुपयों की चकाचौंध के बीच देश में जिस्मफरोशी यानि सेक्स रैकेट (Sex Racket) का धंधा खूब फलफूल रहा है। कोई कड़ा कानून नहीं होने के कारण आरोपी जल्दी पुलिस गिरफ्त से छूट जाते हैं और फिर ऐसे लोगों की तलाश में जुट जाते हैं जिन्हें जिस्म की भूख रहती है।

बिहार  की मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे ही सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें जिसमें सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये ग्राहकों को लड़कियों के पोर्न वीडियो भेजे जाते थे और फिर उन्हें फंसाया जाता था। खास बात ये है कि ये रैकेट एक महिला अपने पति के साथ मिलकर चलाती थी। पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....