शरद पवार की अब PM Modi से मुलाकात, महाराष्ट्र सरकार के लिए क्या है सियासी मायने!

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले महीने महाराष्ट्र (maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी। इसी बीच NCP प्रमुख शरद पवार (sharad pawar)  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कई तरह की सियासी अटकलें तेज हो गई है। दरअसल शरद पवार-पीएम मोदी के इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से शरद पवार की मुलाकात हुई थी इस दौरान शरद पवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) से भी मुलाकात कर चुके हैं। जिसके बाद पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात को कई तरह से जोड़कर बताया जा रहा है। चर्चा है कि सत्ता गलियारों की महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द सत्ता उलटफेर की तैयारी की जा रही है। इस दौरान महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी दल के नाराजगी की खबर लगातार सामने आती रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi