Cabinet Meeting : शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 12 स्टेट रोड पर लगेगा टोल टैक्स

Kashish Trivedi
Updated on -
mp cm shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में 28 सितंबर मंगलवार को शिवराज कैबिनेट (cabinet meeting)  की बड़ी बैठक आयोजित की गई। देर शाम मंत्रालय में होने वाली इस बैठक (Shivraj cabinet meeting) में आंगनबाड़ी के बच्चों के पोषण आहार सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। वही माना जा रहा है कि आंगनबाड़ियों (aanganwadi) में बच्चों का पोषण आहार तैयार करने वाले प्लांट एमपी एग्रो (MP Agro) से वापस लेकर महिला स्व सहायता समूह को सौंपी गई। शिवराज सरकार (shivraj government) ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कैबिनेट ने मध्यप्रदेश रेत (खनन, परिवहन, भण्डारण एवं व्यापार) नियम 2019 में संशोधन का अनुमोदन किया है। बड़े जिलों में अब एक से अधिक समूह बनाकर निविदा जारी की जाएगी। वही ई-टेंडर की प्रक्रियाओं का विकेन्द्रीकरण किया जाएगा। साथ ही रेत समूह के ठेके की अवधि जून 2023 नियत की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi