विदेशों में गेहूं निर्यात कर MP ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, किसानों-व्यापारियों को मिलेगा आर्थिक लाभ

mp farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के गेहूं के निर्यात (MP Wheat Export) की तेजी बढ़ गई है। अब तक ढाई लाख टन गेहूं का निर्यात (export of wheat) किया जा चुका है। अन्य राज्यों के बंदरगाहों (ports) से कई देशों में भी भेजा गया है। बता दे कि सबसे अधिक 97887 टन गेहूं इंदौर से निर्यात किए गए हैं। इसके अलावा गेहूं निर्यात में जबलपुर, छिंदवाड़ा, हरिद्वार, उज्जैन सहित दतिया जिले का भी रिकॉर्ड शानदार है। वहीं मध्यप्रदेश के गेहूं निर्यात में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। बांग्लादेश, इंडोनेशिया, श्रीलंका, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात सहित फिलीपींस और जिंबाब्वे सहित कई देशों में कुल पौने दो लाख 10 कृषि उपज और उत्पाद निर्यात किए गए। जिसमें 127000 टन चावल भी निर्यात किया गया है।

बता दे कि शिवराज सरकार द्वारा निर्यात बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम शिवराज से इसकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं 100% निर्यात की स्थिति की समीक्षा बैठक भी ली जा रही है। प्रतिदिन निर्यातक और व्यापारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था बनाई जा रही है। अब तक टन गेहूं के निर्यात हो चुके हैं। मध्य प्रदेश की गेहूं की मांग विदेशों में भी देखने को मिल रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi