भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (Shivraj Government) द्वारा शिक्षकों (MP Teachers) के लिए एक नवीन पहल की जा रही है। दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र (state education center) द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को रिमाइंडर भेजा गया है। जारी निर्देश के मुताबिक जिला कलेक्टर (collectors) को निर्देश जारी करते हुए शिक्षकों को सम्मानित करने की रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने की बात कही गई है। दरअसल राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के मुताबिक प्रत्येक जिले से 20 शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है। जिसके लिस्ट अभी भी जारी नहीं की गई है।
राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश शासन द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है। बता दें कि 23 मार्च 2022 को है रिमाइंडर जारी किया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस द्वारा सभी सदस्यों को पत्र जारी किया गया। जिसमें कहा गया है राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की तैयारी जिला स्तर पर सक्रिय रूप से किया जाना है। जिसके लिए उत्कृष्ट अधिकारी व शिक्षकों को प्रोत्साहित किए जाने की दृष्टि से उन्हें प्रशंसा पत्र दिए जाने का निर्णय लिया गया था।
Swadesh Skill Card: विदेशों से भारत आए लोगों को मिलेगा रोजगार! ऐसे उठाए इस सरकारी योजना का लाभ
रिमाइंडर के मुताबिक जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दाल फैकेल्टी बी.ए.सी, सी.ए.सी, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के नाम जारी कर दिए थे। इसके लिए 1 जिले से अधिकतम 20 नाम राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को भेजे जाने हैं लेकिन अब तक इसके लिस्ट जारी नहीं की गई है।
इसके अलावा NAS 2021 की व्यापक तैयारी कर कार्यक्रम के लिए भी दस्तावेज मांगे गए थे। लेकिन अभी तक किसी भी जिलों से राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। सभी जिला कलेक्टरों को भेजें रिमाइंडर में कहा गया है। जल्द से जल्द शिक्षकों के नाम राज्य शिक्षा केंद्र को भेजे जाए। जिससे शिक्षकों को प्रशंसा पत्र दिए जाने का कार्य संभव हो पाए। वहीं शिक्षक और अधिकारियों के नाम और कार्यक्रम की सफलता संबंधी प्रतिवेदन जल्द से जल्द राज्य शिक्षा केंद्र के मूल्यांकन केंद्र भेजने के निर्देश दिए हैं।