राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, DA में बढ़ोतरी, मई में खाते में आएगी राशि

cpcc

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के शासकीय कर्मचारियों (Government MP Employees) के महंगाई भत्ते में 11% की वृद्धि (DA Hike) कर दी। जिसके बाद उन्हें वेतन बढ़कर 31 फीसद मिलेंगे। वहीं यह वेतन मई महीने से भुगतान किए जाएंगे। हालांकि इसके साथ ही अब राज्य शासन के वित्त विभाग (finance department) ने अब प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। अब प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते मई महीने से बढ़कर उनके खाते में आएंगे।

वित्त विभाग ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए 11 फीसद महंगाई भत्ते की वृद्धि की गई है। वहीं महंगाई भत्ते का लाभ मध्य प्रदेश शासन के सभी निगम मंडल अनुदान प्राप्त करने वाली संस्थाओं के कर्मचारियों को भी समान रूप से मिलेगा। अब निगम मंडल, उपक्रम, अनुदान प्राप्त संस्थाओं में प्रतिनियुक्ति पर काम करें कर्मचारियों के लिए भी एक 11 फीसद होंगे और उन्हें मई महीने की सैलरी के साथ इसका लाभ दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi