Corona Guideline : MP में सख्ती, सीएम शिवराज के कड़े निर्देश, आज से लागू होगी नई गाइडलाइन

mp corona update today 22-2-2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में बुधवार को 594 Corona पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें से आधे से अधिक मामले आर्थिक राजधानी इंदौर में देखने को मिले हैं। प्रदेश में Active cases की संख्या भी बढ़कर 1500 के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही संक्रमित दर एक प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। सीएम शिवराज ने Corona को लेकर मध्य प्रदेश में नई गाइडलाइन (MP Corona guideline) तय कर दी है। सीएम शिवराज ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते हुए मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारी सहित प्रदेश के प्रमुख नगरों के कलेक्टरों को Corona स्थिति से जानकारी प्राप्त की है। इस दौरान उन्होंने समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि Corona के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन (Omicron) का संक्रमण तेजी से देखने को मिल रहा है। अन्य राज्यों में भी संक्रमण दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। अधिक से अधिक सावधानियां बरतने की जरूरत है। सीएम शिवराज ने कहा कि हम पहले की तरह ही मिलकर लड़ेंगे और इस संक्रमण का मुकाबला करेंगे और इसे जीतेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi