Teachers Recruitment : उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, हजारों पदों पर होगी भर्ती, बढ़ाई गई तारीख, रोस्टर जारी, जानें अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
teacher news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती (MP Teachers Recruitment) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दोनों विभागों में शिक्षक भर्ती देखी जा रही है। एक तरफ जहां स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) और जनजाति कार्य विभाग द्वारा शिक्षकों के सेकंड राउंड काउंसलिंग के लिए रोस्टर (roaster) जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ अतिथि शिक्षकों की भर्ती की तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के कमिश्नर अभय वर्मा द्वारा 11 अक्टूबर को पत्र जारी किया गया था। जिसमें कक्षा 9 से 12 वीं त्रैमासिक परीक्षा दीपावली की छुट्टी के कारण खेलकूद अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण की तारीख में संशोधन किया गया है।

नवीन तारीखों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें खेलकूद अतिथि शिक्षक आमंत्रण भर्ती टाइम टेबल कुछ इस प्रकार हैं :-

  • अतिथि शिक्षक पोर्टल में वैकेंसी अपडेट – 20 अक्टूबर 2022
  • स्कूल में आवेदन प्राप्त करने की तिथि- 29 अक्टूबर 2022
  • एसएमडीसी की बैठक का आयोजन- 31 अक्टूबर 2022
  • खेलकूद अतिथि शिक्षक का आमंत्रण और विद्यालय में जॉइनिंग की तारीख – 1 नवंबर 2022

 MPPSC : आयोग ने उम्मीदवारों के लिए जारी की महत्वपूर्ण सूचना, 129 पदों पर होनी है भर्ती, इस तरह तैयार होंगे रिजल्ट

वहीं दूसरी तरफ बुधवार को स्कूल शिक्षा और जनजाति कार्य विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दूसरे काउंसलिंग के लिए रोस्टर जारी किया गया है। रोस्टर में हिंदी विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पद बेहद कम मात्रा में दर्शाए गए हैं।

लगातार पदों में वृद्धि की मांग की जा रही है लेकिन इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। दूसरी काउंसलिंग में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हिंदी के 300 पद , विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 0 पद घोषित किए गए हैं जबकि जनजाति कार्य विभाग द्वारा साइंस के 58 , विज्ञान के 17 और हिंदी के मात्र 13 पदों पर ही रोस्टर जारी किया गया है।

इधर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा कहा जा रहा है कि शासन द्वारा तीनों विषय में अन्याय किया जा रहा है। तीन विषय में हजार पद रिक्त हैं और अतिथि शिक्षक अभी इन पदों पर अध्यापन का कार्य कर रहे हैं लेकिन इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही है।

दोनों विभागों में रोस्टर कुछ इस तरह तय किए गए हैं :-

स्कूल शिक्षा विभाग के 5000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए हिंदी के 300 पद, अंग्रेजी के 2350 पद, संस्कृत के 300 पद, गणित के 2030 पद, उर्दू के 20 पद, विज्ञान के 0 और सामाजिक विज्ञान के 0 पद पर रोस्टर जारी किया गया है।

जनजाति कार्य विभाग के 1539 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाना है। इसके लिए रोस्टर निम्न है :-

हिंदी के 13, अंग्रेजी के 992 , संस्कृत के 179 गणित के 280 , विज्ञान के 17 और सामाजिक विज्ञान के 58 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News