श्रमिकों-लोगों को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ, सरकार की महत्वपूर्ण योजना, 72000 रुपए तक खाते में आएगी राशि

cpc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकार (Government) ने एक नवीन तैयारी की है। जिसके तहत आर्थिक रूप (Economically weak) से कमजोर लोगों को पेंशन (pension) का लाभ दिया जाएगा। दरअसल एक निश्चित आयु सीमा पूरी करने के बाद उनके खाते में 3000 रूपए की राशि पेंशन के रूप में भेजी जाएगी। वही वैवाहिक जोड़ी के रूप में पति-पत्नी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही इस योजना के तहत 72000 रूपए की पेंशन राशि 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद लाभार्थी को उपलब्ध हो सकती है।

सरकार द्वारा 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM Yojana) की शुरुआत की गई थी। इस पेंशन योजना के तहत विवाहित जोड़े को वार्षिक पेंशन अर्जित करने का मौका उपलब्ध कराया जाता है। प्रति महीने 200 का योगदान देकर विवाहित जोड़ा 72000 रूपए की पेंशन राशि वार्षिक प्राप्त कर सकते हैं। यह पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के आर्थिक रूप से स्वतंत्र लोगों की मदद के लिए शुरू की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi