Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। लगातार बड़ी संख्या में आईएएस-आईपीएस सहित प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। प्रशासनिक फेरबदल में कई अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। जिस की सूची जारी कर दी गई है।
जारी सूची के तहत उनसे एसएसपी-एसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके अलावा 6 जिलों को नए एसएसपी की सौगात मिली है।

इन्हें मिली नवीन पदस्थापना
- जम्मू कश्मीर के गृह विभाग द्वारा जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनमें आईपीएस अभिषेक महाजन को पुलिस हेड क्वार्टर जम्मू कश्मीर भेजा गया है।
- नागपुरी आमोद अशोक को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए एसएसपी बारामुला नियुक्त किया गया है।
- जीवी संदीप चक्रवर्ती को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए उन्हें सीआईवी पुलिस हेड क्वार्टर जम्मू-कश्मीर नियुक्त किया गया है।
- शोभित सक्सैना को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए उन्हें सीआईडी एसपी जम्मू और सीआईडी हेड क्वार्टर नियुक्त किया गया है।
- लक्ष्य शर्मा को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए उन्हें एसपी बांदीपोरा नियुक्त किया गया है।
- इसके अलावा आईपीएस साहिल सरल, शिवकुमार शर्मा, कौशल कुमार शर्मा, शौकत अहमद दार, राजेंद्र कुमार गुप्ता राजेश कुमार शर्मा संजीव कुमार खजुरिया राजेश वाली आदि को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
तत्काल प्रभाव से करना होगा पदभार ग्रहण
कुल 74 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तत्काल प्रभाव से सभी को पदभार ग्रहण करना होगा।
यहाँ देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”402482″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”402483″ /]