पर्यटन : स्ट्रेस को करेगा दूर, लाइफ को मिलेगी ग्रोथ- प्रवीण कक्कड़

भोपाल, प्रवीण कक्कड़। अगर आप अपनी जिंदगी (Life) को सुहाना बनाना चाहते हैं तो टूरिज्म (Tourism) का सहारा लीजिये। अधिकांश कामयाब लोगों के जीवन में एक चीज कॉमन (common) है और वह हैं ट्रेवल (travel) यानी पर्यटन। हम सभी आज के दौर में एक रूटीन लाइफ (routine life) जी रहे हैं। किसी को ऑफिस की चिंता है तो किसी को व्यापार की। ऐसे में हमारा दिमाग कुछ बातों में उलझ कर रह जाता है। पर्यटन (Travel benefit) हमारे दिमाग को खोलता है, हमें नई ऊर्जा (Energy) देता है, स्ट्रेस से हमें दूर करता है और एक सामाजिक जीवन में हमें वापस लौटाता है।

सही मायनों में टूरिज्म यानी पर्यटन आप की ग्रोथ करता है, आप में कॉन्फिडेंस का विकास होता है, आप में कम्युनिकेशन की कला विकसित होती है और आप अलग-अलग परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए खुद को तैयार कर पाते हैं। इसके साथ ही आपके लिए एक सुनहरी यादों का खजाना जुड़ जाता है जो जिंदगी भर के लिए एक अनमोल मेमोरी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi